मधुबनी। नकली तेल और हेयर रिमूव क्रीम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अल्फा इंटेलिजेंस सर्विस लि.कोलकाता की विजिलेंस टीम व पुलिस ने जयनगर में तीन दुकानों पर की। छापेमारी के दौरान एक कम्पनी के 254 पीस नकली कॉस्टमेटिक तेल तथा 479 हेयर रिमुवल क्रीम संग तीन को पकड़ा है।

कम्पनी विजिलेंस टीम के डायरेक्टर रंजीत कुमार साह के नेतृत्व में एसआई संतोष कुमार व एएसआई बिनोद राय ने बाजार के राजहाट स्थित सुनील स्टोर्स ,गौतम जेनरल स्टोर्स व एक अन्य जनरल स्टोर्स पर रेड की और नकली कॉस्टमेटिक तेल तथा हेयर रिमुबल क्रीम जब्त की।

सुनील स्टोर्स से 192 पीस रिमुबल क्रीम,144 पीस नकली तेल व गौतम जेनरल स्टोर्स से नकली 50 तेल व 174 पीस क्रीम तथा अन्य स्टोर्स से 133 पीस नकली क्रीम संग दुकानदार को अरेस्ट किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।