मुरादाबाद। फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। अवैध रूप से संचालन पाए जाने पर इन्हें सील कर दिया और सभी दवाइयां जब्त कर ली गई हैं। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग और औषधि प्रशासन की टीम नेचक्कर की मिलक पुराना आरटीओ कार्यालय रोड पर की। यहां बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चलता मिला। टीम ने मौके से 17 प्रकार की एंटीबायोटिक दवाइयां जब्त कर ली। यहां एक्सपायरी दवाएं भी पाई गई हैं।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल ने चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ रोड पर निरीक्षण किया। यहां झोलाछाप अतीक अहमद क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चलाते हुए मिला। टीम ने चिकित्सा व्यवसाय से जुड़ी डिग्री मांगी तो वह इसे नहीं दिखा पाया। उनके पास मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस नहीं मिला। जांच के दौरान काफी दवाइयां एक्सपायर मिली।

टीम ने तीन दवाओं के सैंपल लिए और करीब 15 हजार रुपये की 17 प्रकार की दवाइयांं जब्त कर ली। सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।