महासमुंद। फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने अपना रौब झाडक़र क्लीनिक संचालक से 7.5 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने श्रीराम केयर क्लिनिक, कुम्हारपारा महासमुन्द में धोखाधड़ी करने वाले फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पहले भी कई राज्यों में ठगी कर चुका है।
यह है मामला
महासमुंद शहर के कुम्हारपारा स्थित नाड़ी रोग विशेषज्ञ श्रीराम केयर क्लिनिक के संचालक शेषनारायण गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने घर में श्रीराम केयर क्लिनिक संचालित करता है। 11 नवंबर को वह अपने क्लिनीक में मरीज देख रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति क्लिनीक में आया और अपने आप को ड्रग इंस्पेक्टर बताते हुये मेरे क्लिनीक की दवाइयां चेक करने लगा। उसने धौंस दिखाते हुये मेरे दवाओं के स्टाक को गलत बता या और क्लिनीक सील करने की बात कहने लगा। मुझे अपने बातों के झांसे में लेकर मामला सेटल करने के लिये धोखाधड़ी पूर्वक मुझसे 7 लाख 50 हजार रूपये नगद ले लिए।
क्लीनिक संचालक ने बताया कि यह रकम मैंने दवाइयां बेचकर मिली थी और लाभांश छोड़कर दवा एजेसियों को इसका भुगतान करना था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शिकायत के चलते आरोपी फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को गिरपु्तार कर लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।