सिरोही। गलत इंजेक्शन लगाने से बालिका की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इसके चलते आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और क्लीनिक को सीज कर दिया है।
यह है मामला
सरूपगंज काछोली निवासी नरपत सिंह ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी जाह्नवी (आठ वर्ष) को सर्दी-जुकाम हो गया था। इस पर वह उसे गांव में प्रैक्टिस कर रहे मंसूरअली के पास लेकर गया। डॉ. मंसूरअली ने जाह्नवी को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही जाह्नवी की तबियत बिगड़ गई। जैसे ही वह खड़ी हुई, उसे उल्टी हो गई। देखते ही देखते जाह्नवी के होंठ काले हो गए और थोड़ी देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक बालिका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और क्लीनिक को सीज कर दिया है। यह मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने सभी बीसीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध तरीके से प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।