सिरसा (हरियाणा)। आयुर्वेदिक अस्पताल में नशीली दवाओं की बिक्री करने पर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गांव अबूबशहर में आयुर्वेदिक अस्पताल कंबोज हेल्थ केयर पर स्पेशल स्टाफ और एमओ हरसिमर सिंह की टीम ने की। जांच के दौरान अस्पताल में नशीली 4,716 दवाएं और कैप्सूल बरामद किए। कानूनी रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सक किसी भी उपचार के लिए इनका प्रयोग नहीं कर सकता है। आरोपी अस्पताल संचालक कश्मीर चंद और उनके बेटे राजकुमार निवासी गांव अबूबशहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह है मामला

थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव अबूबशहर में स्थित कंबोज हेल्थ केयर अस्पताल के संचालक पिता-पुत्र नशीली दवाएं बेचते हैं। सूचना के तहत चिकित्सा अधिकारी को साथ लेकर उक्त अस्पताल में दबिश दी गई। जांच में पता चला कि आरोपी पिता-पुत्र के पास बीएएमएस और आरएमपी की डिग्री थी। दोनों अवैध तरीके से नशे की दवाएं बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल संचालक पिता-पुत्र दोनों की डिग्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।