छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र)। नकली दवाएं मिलने पर चार दवा सप्लायर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने की। स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को सप्लाई की गई नकली दवा के सैंपल जांच में नकली मिले हैं। इसके बाद अंबाजोगाई शहर पुलिस ने चार दवा सप्लायर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

एफडीए इंस्पेक्टर मनोज पैठाणे ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल के मेडिकल स्टोर से अजीमसिम-500 टैबलेट का एक सैंपल लिया। इन गोलियों को मुंबई में सरकारी प्रयोगशाला में जांच में नकली पाया गया। यह पाया गया कि गोलियों में सक्रिय घटक, एज़िथ्रोमाइसिन की कमी थी। इसमें निर्धारित मानकों को पूरा नहीं किया गया था।

शिकायत के अनुसार, दवाओं की आपूर्ति कोल्हापुर स्थित एक फर्म द्वारा 29 जुलाई, 2023 के चालान के माध्यम से की गई थी। इस फर्म ने दवाओं को भिवंडी स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड फर्म से लिया था। उसने उन्हें ठाणे स्थित एक फर्म से प्राप्त किया था। मुंबई में मीरा रोड. जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि कथित निर्माता, जिसने उत्तराखंड में एक विनिर्माण इकाई होने का दावा किया था, अस्तित्व में ही नहीं थी।