मुरादाबाद। अवैध अस्पताल, हेल्थ केयर और क्लीनिक संचालित करने के आरोप में उनके संचालकों के खिलाफ कांठ और छजलैट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह है मामला

ठाकुरद्वारा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक व कांठ के नोडल अधिकारी डॉ. राजपाल सिंह, अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह, फार्मासिस्ट सीपी थपरियाल आदि की टीम ने कांठ नगर स्थित आर्य हेल्थ केयर पर छापा मारा था। यहां मौके पर कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिला।

वहीं एक हेल्थ केयर का भी पंजीकरण नहीं पाया गया। यहां ऑपरेशन थियेटर, लैब और एक्स-रे मशीन चलती हुई मिली थी। टीम ने इसे सील कर दिया था। इसी दिन कांठ के उमरी कलां अवैध रूप से संचालित उर्मिला अस्पताल में महिलाओं के प्रसव कराने के आरोप में सील किया गया था।

अब आर्य हेल्थ केयर के संचालक राहुल कुमार आर्य और उर्मिला अस्पताल की संचालिका उर्मिला, अवैध क्लीनिक का संचालन करने पर संचालिका समरीन निवासी रसूलपुर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यह क्लीनिक भी बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला था।