भोपाल (मध्य प्रदेश)। अस्पताल के अधीक्षक और डॉक्टर सहित पांच पर एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
ये है मामला
जानकारी अनुसार मई 2024 में रीना गौर (38) नसबंदी कराने के लिए सिवनी मालवा से भोपाल आई थी। काटजू अस्पताल में डॉक्टर उसे सर्जरी के लिए ओटी में ले गए। जैसे सर्जरी शुरू हुई, रीना गौर की स्थिति बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
मृतक के पति अविनाश गौर ने टीटी नगर थाने में सूचना दी। पति का आरोप है कि उसे एनेस्थिसिया ओवरडोज दिया गया। इसके बाद मृतिका के शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। वहीं कोर्ट के आदेश पर टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनंदा जैन, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर केलु ग्रेवाल और अस्पताल के अधीक्षक प्रवीण सिंह समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।