नई दिल्ली। फार्मा कंपनी की ईमेल हैक कर 11.73 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कंपनी को फर्जी ईमेल भेजकर बैंक खाते की जानकारी बदलने का झांसा दिया और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किया है। इनका इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया गया था।
यह है मामला
सफदरजंग एनक्लेव स्थित एक फार्मा कंपनी ने पुलिस में शिकायत दी थी। कंपनी निदेशक के अनुसार उनकी कंपनी ने एक्सेंट फार्मा नामक कंपनी से कुछ उत्पाद खरीदे थे। 10 दिसंबर को उन्हें एक्सेंट फार्मा की ओर से एक ईमेल आया, जिसमें उनके बैंक खाते का विवरण बदलने की जानकारी दी गई थी। कंपनी ने भरोसा करते हुए नए खाते में 11,76,048 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि यह ईमेल फर्जी था और कंपनी को ठगा गया था।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है और वर्तमान में गौतम बड़ी नोएडा में रह रहा था। पुलिस ने साइबर ट्रेसिंग और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया। जब आरोपी पैसे निकालने के लिए एटीएम गया तो उसने कैमरे से चेहरा छुपाने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।