मुंबई। ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी अब नए नाम से पहचानी जाएगी। कंपनी ने नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब कंपनी का नया नाम अलाइवस लाइफ साइंसेज लिमिटेड होगा।
बताया गया है कि कंपनी ने 9 अक्टूबर 2024 और 27 नवंबर 2024 को अपने निदेशक मंडल और शेयरधारकों से इस नाम परिवर्तन के लिए मंजूरी प्राप्त की थी। इसके बाद 17 दिसंबर 2024 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने इस बदलाव को स्वीकृति दे दी है।
कंपनी ने नाम परिवर्तन के बाद नया सर्टिफिकेट ऑफ इन्कॉरपोरेशन भी प्राप्त कर लिया है। अब कंपनी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को संबंधित स्टॉक एक्सचेंजों के साथ जमा करने की प्रक्रिया में है, ताकि सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।