हैदराबाद। गर्भवती महिला को एंटीबायोटिक की अधिक खुराक देने का मामला प्रकाश में अया है। संबंधित आयुर्वेदिक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई तेलंगाना मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों ने की।
यह है मामला
टीजीएमसी के अधिकारियों ने शहर के चंपापेट, करमनघाट, सैदाबाद इलाकों में अभियान चलाया। टीम ने 20 क्लीनिकों का निरीक्षण किया और दस फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मामले दर्ज किए। गर्भवती महिलाओं पर परीक्षण करने के अलावा, एक आयुर्वेदिक डॉक्टर एक महिला को एलोपैथिक दवाइयां देते हुए पाया गया। आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ. रमेश और डॉ. वीरेश एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड और अन्य एलोपैथिक दवाओं की उच्च खुराक देते मिले।
डॉ. इमरान अली ने बताया कि काउंसिल जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि पूरे तेलंगाना में पीएमपी के खिलाफ अब तक 350 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवई अमले में लाई जाएगी।