नरपतगंज, अररिया (बिहार)। नशीली टेबलेट्स की तस्करी रोकने में सफलता मिली है। मौके से बाइक सवार दो तस्करों को 5070 गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती घुरना थाना पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने की।
गुप्त सूचना मिलने पर पथराहा पंचायत अंतर्गत हरिपुर स्थित सुरसर नदी पुल के पास दो बाइक पर लोड 5070 पीस प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जब्त की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी बसमतिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह निवासी सूरज कुमार पासवान एवं पथराहा पंचायत के नरहौआ वार्ड संख्या चार निवासी मो. इकबाल बताए गए हंै।
यह है मामला
घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव एवं एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुरसर से नड़हौआ होकर बड़ी मात्रा में नशीली टैबलेट की तस्करी पड़ोसी देश नेपाल में की जाएगी। इसके चलते पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। दो तस्करों को मोटरसाइकिल पर नशीली गोलियां ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेेश किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।