भगवानपुर, पटना (बिहार)। होमियो क्लिनिक में छापेमारी कर दवाओं की बिक्री रोक दी गई है। औषधि निरीक्षक पटना की टीम ने हरिचक गांव स्थित हरिओम होमियो एजेंसी में छापेमारी की। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक इन्द्रकांत कुमार ने बताया कि हरिचक गांव स्थित हरिओम होमियो एजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत दवाओं के बेचने व खरीदने का विवरण मांगा। इस बारे में संचालक जबाब नहीं दे पाए। इसके चलते टीम ने दुकान से दवाओं के सैम्पल लिए हैं। इनकी जांच की जाएगी। इस दौरान दवाओं की मात्रा अत्यधिक पाई गई। उक्त छापेमारी करीब 3 घंटे तक चली।
इसकी सूचना मिलने पर आसपास के सभी होमियो क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार को इन दवाओं की बिक्री करने पर रोक लगा दी है।










