जैसलमेर (राजस्थान)। अवैध क्लिनिक सील करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मामला जिले के खुईयाला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक का है। यहां चिकित्सा विभाग ने छापेमार कार्रवाई की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में टीम ने भवन को सील कर दिया। निरीक्षण में फिरोजपुर निवासी विक्रमसिंह मरीजों का उपचार करता मिला। उससे चिकित्सा कार्य संबंधी अधिकृत दस्तावेज मांगे गए। वह इन्हें प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके चलते सील की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान उपचार में प्रयोग हो रहे उपकरण, सीबीसी मशीन और अन्य सामग्री जब्त की गई। मौके पर मौजूद मरीजों तथा ग्रामीणों के बयान भी लिए गए। चिकित्सा विभाग ने इस प्रकरण में एफआइआर दर्ज कराई है। झोलाछाप विक्रमसिंह को पुलिस को सुपुर्द किया गया। अवैध क्लिनिकों पर आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई।










