खगडिय़ा (बिहार)। अवैध दवा कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। सबलपुर उत्तरी माडऱ क्षेत्र में औषधि नियंत्रण प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान 51 प्रकार की बिना लाइसेंस और अवैध दवाएं बरामद की गईं। कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
सबलपुर उत्तरी माडऱ क्षेत्र में दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एहतेशाम आलम द्वारा संचालित एक दुकान से भारी मात्रा में दवाएं बरामद हुईं। सभी दवाओं को जब्त किया गया है। टीम में औषधि निरीक्षक नरेश सिंह, राजाराम मनोहर राय, सरोज कुमार और पीटीसी-8 शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि जब्त दवाओं के संबंध में जांच जारी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध दवा कारोबार पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।