बलरामपुर (उप्र.)। अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने की। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ललिया रोड महराजगंज तराई पर रानी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केन्द्र पर दबिश दी और अवैध ढंग से संचालित पाने पर उसे सील कर दिया। छापेमारी की भनक लगते ही कई क्लीनिक एवं नर्सिंग होम संचालक ताला लगाकर फरार हो गए।
यह है मामला
सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने बताया कि कई दिनों ने उन्हें शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध ढंग से नर्सिंग होम एवं क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। इसके चलते उन्होंने छापेमारी की। निरीक्षण में पता चला कि ललिया रोड महराजगंज तराई में रानी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केन्द्र अवैध रूप से संचालित हो रहा था। इसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। न ही यह कोई वैध कागजात मिले।
उन्होंने बताया कि रानी मेमोरियल हॉस्पिटल को सील कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की संस्तुति की है। छापेमारी के दौरान फरार होने वाले नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।