छिंदवाड़ा (मप्र)। बच्चों में फैल रहा किडनी इन्फेक्शन फैलने का मामला सामने आया है। अब तक कुल 3 बच्चों की मौत पिछले 15 दिनों में किडनी फेल होने से हो गई है। 9 बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने टीम को जांच के लिए बुलाया है। परिजनों का कहना है कि बच्चों को शुरूआत में हल्का बुखार और जुकाम की शिकायत हुई। निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान पेशाब की मात्रा कम होने और किडनी इन्फेक्शन की समस्या सामने आई है।

बच्चों की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें नागपुर रेफर किया गया। यहां 5 साल 8 महीने के आदनान खान, 4 साल के हितांश सोनी और 2 साल की श्रेया यादव की मौत हो गई। अदनान ने 11 सितंबर जबकि हितांश ने 14 सितंबर को इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, श्रेया की मौत 16 सितंबर को हुई।

परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी ने कहा कि बारिश का मौसम जाने वाला है। सर्दी की शुरूआत हो रही है। ये समय संक्रमण के लिए संवेदनशील होता है। इस दौरान बच्चों में वायरल बुखार और जुकाम आता है। लेकिन अचानक किडनी इन्फेक्शन होना गंभीर मामला है। जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह पता चलेगी। सर्वे टीम घर-घर जाकर सैंपल ले रही है।