गोरखपुर। कुशल फार्मा पर छापेमारी कर कोडीनयुक्त कफ सिरप का रिकॉर्ड जब्त किया है। ट्रांसपोर्टनगर स्थित दवा की दुकान कुशल फार्मा पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रेड की। इस दुकान से एक साल में लगभग 41 हजार शीशी कफ सिरप की बिक्री का पता चला। कफ सिरप की इतनी बड़ी मात्रा में बिक्री आशंका पैदा कर रही है। इसका उपयोग नशे के लिए तो नहीं किया जा रहा। इसलिए विभाग अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटा है।
उन सभी मेडिकल स्टोर की सूची ली है, जहां यह कफ सिरप भेजा गया। अब विभाग ने इस सूची के आधार पर जांच शुरू की है। सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। वे अपने क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर से बिक्री का रिकॉर्ड तलब कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कफ सिरप नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने से इसकी सख्त निगरानी रखी जाती है। इसकी बिक्री का हिसाब रखना हर मेडिकल स्टोर के लिए अनिवार्य है। इतनी बड़ी मात्रा में हुई सप्लाई ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है।










