वाराणसी। नकली कफ सीरप मामले में सात दवा फर्मों के लाइसेंस कैंसिल किए हैं। इससे पहले कुल 38 दवा फर्मों में से 12 फर्मों के लाइसेंस भी कैसिल किए जा चुके हैं। इस प्रकार कुल 19 दवा फर्मों के खिलाफ जांच अभी भी जारी है।

यह है मामला

पुलिस ने दो हजार करोड़ के कफ सीरप तस्करी मामले में 26 दवा फर्मों पर मामाल दर्ज किया था। वहीं, शुभम जायसवाल और उसके पिता भोलानाथ प्रसाद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। एसआइटी ने इस जांच में 12 और दवा कारोबारी आरोपित बनाए हैं। औषधि विभाग सभी 38 दवा कारोबारियों के लाइसेंस को जांच रहा है। जांच में 50 प्रतिशत आरोपितों के दवा लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। शेष 19 कारोबारियों की जांच जल्द ही पूरी की जाएगी। औषधि विभाग के सहायक आयुक्त पीसी रस्तोगी ने यह जानकारी दी।

कफ सीरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोलानाथ प्रसाद से पुलिस रिमांड पर पूछताछ करेगी। भोलानाथ से सोनभद्र और जौनपुर की पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अन्य स्थानों की पूछताछ का भी इंतजार कर रही है।