बिलग्राम, हरदोई (उप्र)। नशीली दवा सप्लाई के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी बिलग्राम में पंजाब के शंभू थाना पुलिस ने की। आरोपी की पहचान मानीमऊ निवासी सुदर्शन के रूप में हुई है। वह जरौली-नेवादा मोड़ पर पब्लिक मेडिकल स्टोर चलाता है।
यह है मामला
पंजाब पुलिस की टीम ने जरौली-नेवादा मोड़ पर पब्लिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कीं। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के मानीमऊ स्थित घर पहुंची। पुलिस ने गांव में आरोपी की शिनाख्त कराई। सांडी थाने से उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली गई। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस आरोपी को शंभू ले गई। शंभू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।