फिरोजाबाद (उप्र)। नकली दवा की बिक्री की शिकायत मिलने पर औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर रेड की और दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवई अमल में लाई जाएगी।

यह है मामला

औषधि विभाग को शहर में मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते मेडिकल स्टोर श्री महावीरजी सेवार्थ संस्थान जैन मंदिर पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो दवाओं के सैंपल लिए। इन्हें जांच के बाद प्रयोगशाला भेजा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर देशबंधु ने बताया कि सन फार्मा के रीजन मैनेजर को संदेह था कि नकली दवाओं की बिक्री दुकानों पर हो रही है।

छापेमार कार्रवाई के दौरान लिवर और बीपी की दो दवाएं संदिग्ध मिली। इन दवाओं के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही दवाओं के रखरखाव व इसकी मियाद का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने मुस्कान सर्जिकल पर निरीक्षण किया। यहां से भी एंटीबायोटिक और कॉस्मेटिक वेबी लोशन का सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।