डबवाली, सिरसा (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर खुलने से पहले ही सील कर देने का मामला प्रकाश में आया है। स्टोर पर नशे की प्रतिबंधित दवाइयां मिलने पर यह कार्रवई की गई। डबवाली में सीआईए और ड्रग कंट्रोल विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इसमें निर्माणाधीन मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा बरामद हुई। दुकान का लाइसेंस अभी प्रक्रिया में था, लेकिन संचालक ने बिना अनुमति ही नशे का कारोबार शुरू कर दिया।

सीआईए टीम ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सुनील मेहला ने बताया कि टीम गोल चौक क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो नशे में प्रयुक्त कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह कैप्सूल कृष्णा मेडिकल स्टोर से लेकर आया था। इसके बाद सीआईए और ड्रग कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।

संचालक सुखविंदर सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि दुकान का फर्नीचर भी पूरा नहीं बना था। लाइसेंस की प्रक्रिया अभी चल रही थी। तलाशी में अलमारियों के नीचे एक गुप्त तहखाना मिला। इसमें 940 प्रिगबलिन कैप्सूल रखे थे। यह दवा आमतौर पर नशे के लिए इस्तेमाल होती है।

बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने और नशे का कारोबार करने के मामले में संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी सुखविंदर सिंह को 24 घंटे के लिए डिटेन किया गया और कानूनी प्रक्रिया जारी है।