रायबरेली। लाइसेंस के बिना संचालित मिले मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने सलोन क्षेत्र के राधा नगर में अवैध मेडिकल स्टोर पकड़ा। स्टोर से 33 हजार रुपये की दवाओं को सील कर दिया गया। लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद विरोध करने वाले भाग निकले।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने सलोन क्षेत्र के राधानगर में एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। स्टोर के अभिलेखों की जांच की। जांच में दुकान का लाइसेंस नहीं मिला। वीरेंद्र कुमार व विनदेश्वरी प्रसाद कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाए।

अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को बंद कराने लगे तो लोगों ने विरोध कर दिया। सूचना पर सलोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 33825 रुपये की दवाओं को सील कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने तीन संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर स्टोर को सील कर दयिा। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।