सहारनपुर (उप्र)। बुखार और वायरल की दवाओं के सैंपल जांच में फेल मिले हैं। ये दवाएं हरियाणा और उत्तराखंड में निर्मित हैं। इनमें संक्रमण, बुखार, दर्द, जैसी बीमारियों की तीन दवाएं जां चके दौरान मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। औषधि प्रशासन विभाग ने निर्माता फर्म को नोटिस भेजे हैं और दवाओं का स्टॉक वापस मंगवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं मेडिकल स्टोर संचालकों को भी इन दवाओं की बिक्री न करने के लिए कहा गया है।

यह है मामला

जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने बताया कि पांच दिसंबर 2024 को बेहट रोड पर गय्यूर अहमद के मेडिकल स्टोर से अलग-अलग तीन दवाओं के सैंपल लिए गए थे। इनमें से दो सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। दोनों ही दवाएं जांच में फेल पाई गई हैं। यह दवा एंटीबायोटिक, संक्रमण और मांसपेशियों के दर्द में राहत प्रदान करती है। ये दवाएं जांच में मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं।

उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 2024 को बेहट रोड पर अनस मेडिकल स्टोर से बुखार व दर्द में काम आने वाली दवा का सैंपल लिया है। वह भी जांच में मानक पर खरा नहीं उतर पाया है। ऐसे में निर्माता फर्म, मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में फेल दवाइयों को बाजार से वापस मंगाने को कहा गया हैं, ताकि उनकी बिक्री न हो सके।

बता दें कि औषधि प्रशासन की टीम ने पांच दिसंबर 2024 को दिल्ली रोड स्थित एक सरकारी फ्लैट पर छापा मारकर नकली दवाओं का गोदाम पकड़ा था। यह फ्लैट गय्यूर अहमद के नाम से था। तब टीम ने उसके बेहट रोड स्थित मेडिकल स्टोर से दवाओं के सैंपल लिए थे। इनमें से ही दो दवाइयांं जांच में फेल मिली हैं।