खुटार,शाहजहांपुर (उप्र)। मेडिकल स्टोर से दो लाख की दवाएं जब्त कर सील कर दिया है। यह कार्रवाई खुटार के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर की गई। औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा के अनुसार दो साल से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था।

वे खुटार कस्बे में चूड़ा वाली गली में संचालित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर पहुंचीं। स्टोर स्वामी पारस मिश्रा से लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके। जांच करने पर पता चला कि स्टोर स्वामी ने दो वर्ष से लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है।

इसके चलते डीआई ने मेडिकल स्टोर सील करा दिया। मेडिकल स्टोर में रखी लगभग दो लाख रुपये की दवाओं को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर के स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।