आगरा (उप्र)। नकली दवाइयों की जांच में तीन फर्म के नाम सामने आए हैं। दवा माफिया विजय गोयल अपनी अवैध फैक्टरी में गुजरात और उत्तराखंड की कंपनियों के नाम से दवाएं बनाता था। जांच में ये दवाएं नकली पाई गई हैं। अब मामले की जांच के लिए औषधि विभाग की टीम गुजरात और उत्तराखंड जाएगी। इसके लिए उसे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय से अनुमति ली गई है।
यह है मामला
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि आरोपी विजय गोयल तीन फर्मों के नाम से नकली दवाएं बनाता था। जब्त दवाओं पर गुजरात और उत्तराखंड की कंपनी के नाम दर्ज हैं। इसमें गुजरात के अंकलेश्वर की वीके लाइफ साइंस और उत्तराखंड हरिद्वार की प्योर एंड क्योर कंपनी है।
इन कंपनियों में जांच के लिए मुख्यालय से अनुमति ली गई है। अब औषधि निरीक्षकों की टीम दोनों राज्यों में भेजेंगे। इसमें कंपनी की फैक्टरी का निरीक्षण करेंगे। यहां बन रही दवा और नकली मिली दवाओं के रैपर, बैच नंबर समेत अन्य का मिलान किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी।