मंत्रालय का अब तंबाकू कंपनियों में निवेश बैन का कदम

नई दिल्ली: सरकारी उपक्रम तंबाकू कंपनियों में पैसा नहीं लगा सकेंगे। इतना ही नहीं, पहले से किए निवेश को भी वापस लेने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि तंबाकू जैसे मादक उत्पादों पर अनेक कानून बनाने के बाद अब सरकार ने इन तंबाकू कंपनियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगाना चाहती है। गौरतलब हो कि भारत इन तंबाकू कंपनियों में निवेश करके विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है। सरकारी कंपनियां एलआईसी आदि इंडियन टबैको कंपनी में शेयर होल्डर हैं।

Advertisement