सहायक औषधि नियंत्रक रिश्वत लेते पकड़ा

सीकर (राजस्थान)। दवा दुकान के लाइसेंस की फाइल सबमिट करने के नाम पर सहायक औषधि नियंत्रक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विजय कुमार सिंघल ने यह रिश्वत चूरू जिले के किशनपुरिया गांव निवासी कुलदीप सिंह से मांगी थी। जानकारी अनुसार कुलदीप सिंह चिड़ावा कस्बे में एक दवा की दुकान खोलना चाहता था। इसके लिए उसने ड्रग लाइसेंस की फाइल बनार्ई। यह फाइल सिंघल को जांच कर वापस देनी थी ताकि वह ऑनलाइन इसे सबमिट करवा सके। सिंघल ने यह फाइल जांच कर वापस लौटाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
सीकर एसीबी के एएसपी कमल प्रकाश ने बताया कि 17 दिसम्बर को कुलदीप सिंह ने उनके पास शिकायत की कि ड्रग लाइसेंस की फाइल संबंधी कार्य के लिए विजय कुमार सिंघल उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसी दिन एसीबी सीकर ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। सत्यापन के दौरान सिंघल ने परिवादी कुलदीप सिंह से 10 हजार रुपए ले लिए और अगले दिन 20 हजार और लेकर आने की बात हुई। अगले दिन परिवादी ने विजय कुमार सिंघल को उनके ऑफिस में 20 हजार रुपए दिए। इसी दौरान एसीबी ने सिंघल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एएसपी कमल प्रकाश ने बताया कि आरोपी को आज जयपुर स्थित एसीबी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement