अब फार्मा कंपनियां विदेशों से कच्चा माल सीधे पीथमपुर मंगा सकेंगी 

नई दिल्ली। फार्मा कंपनियां आने वाले समय में विदेशों से कच्चा माल सीधे पीथमपुर मंगा सकेंगी। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीथमपुर स्थित धन्नड कंटेनर डिपो को इंपोर्ट पोर्ट का दर्जा देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसके लिए सुझाव मांगे हैं। इससे पीथमपुर में स्थित फार्मा सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी। वे चाइना या अन्य देशों से सीधे कच्चा माल मंगा सकेंगे। इससे लागत में काफी कमी आएगी। गौरतलब है कि इसके लिए लंबे समय से बेसिग ड्रग डीलर एसोसिएशन इंदौर द्वारा मांग की जा रही थी। एसोसिएशन के महासचिव जेपी मूलचंदानी ने बताया कि अभी इंदौर में कच्चा माल दिल्ली, मुंबई से होते हुए आता है, लेकिन अब विदेश से सीधे इंदौर के लिए कंटेनर बुक हो सकेगा। यह सीधे इंदौर आ सकेगा। इससे इंदौर के आसपास स्थित दो सौ अधिक दवा कंपनियों को राहत मिलेगी।
Advertisement