फार्मासिस्टों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

टोंक (राजस्थान)। फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि फार्मासिस्ट मेहनत व लगन के साथ चिकित्सा सेवा में अपना पूरा योगदान दे रहे हंै। फिर भी उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा। जिलाध्यक्ष महेश कर्णावत ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत राजकीय फार्मासिस्ट संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बहुस्तरीय कैडर का निर्माण, छठे वेतनमान आयोग में उत्पन्न वेतन विसंगति दूर करने, ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4200 ग्रेड पे करने, लेबल 10 से लेवल 11 करने समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तरह फार्मासिस्टों संवर्ग को विभिन्न प्रकार के वेतन भत्ते दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि चिकित्सा विभाग में केवल फार्मासिस्ट संवर्ग को छोडक़र समकक्ष सभी वर्गों जैस नर्सिंग, रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन संवर्गों के सुव्यवस्थित कैडर बने हुए हैं। इन्हें सभी प्रकार के वेतन भत्ते समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हंै। इसके बावजूद फार्मासिस्टों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे निशुल्क दवा योजना में लगे फार्मासिस्टों में नाराजगी है। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष महेश कर्णावत, घनश्याम मीणा, रंजन बैरवा, चेतन, मुकेश, रामनिवास आदि मौजूद रहे।
Advertisement