फर्जी सीबीआई अधिकारी पहुंचे स्टोर पर छापा मारने, 6 गिरफ्तार

बोरे में बंद अवैध आयुर्वेदिक दवा

बागपत : जिले के एक मेडिकल स्टोर में छापा मारने पहुंचे दो सीबीआई अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल दोनों महिला सीबीआई अधिकारी फर्जी थीं, जिसकी शिकायत पुलिस से स्टोर संचालक ने की थी.
दो महिलाएं और चार पुरुष सीबीआई अधिकार बनकर मेडिकल स्टोर पहुंचे थे. सभी खेकड़ा के औरंगाबाद के पूजा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जांच करने की बात कही.
जानकारी होने पर ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर कोतवाली पहुंचे. उन्होंने स्टोर से बरामद वायल को सील कर सैंपल जांच के लिए मेरठ लैब भेजे. इसके बाद प्रतिबंधित दवा बेचने वाले स्टोर संचालक का लाइसेंस निरस्त करने को औषधि अनुज्ञापन अधिकारी को पत्र भेजा है.
इस दौरान उन्होंने दुकान से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की 302 वायल बरामद की और मामले को रफा दफा करने के लिए 2 लाख रूपये की मांग की. इसपर स्टोर संचालक को शक हुआ औऱ उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement