जन औषधि केंद्र में बेची जा रही महंगी ब्रांडेड दवा, हुआ हंगामा

जन औषधि
जन औषधि

वाराणसी: यूपी के वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जन औषधि स्टोर खोली गई है, ताकि गरीब मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सके. लेकिन यह महंगी दवा बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं.

वारीगड़ही निवासी संदीप और जन औषधि केंद्र के कर्मचारियों के बीच महंगी दवा बेचने को लेकर हो रहे  हंगामे का वीडियो खूब वायरल हुआ. वायरल वीडियो में औषधि के कर्मचारी दवा लेकर पैसा वापस करने की बात कहते दिखाई दे रहा है.

इतना ही नहीं कई प्रकार के सर्जिकल प्रोडक्ट भी बाजार मूल्य से दोगुनी कीमत पर बेच रहे हैं. इससे प्रधानमंत्री की योजना अस्पताल में उपेक्षा का शिकार हो रही है.

Advertisement