एमटीपी किट बेचते फर्जी डाक्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में दवाएं जब्त

mtp kit
mtp kit

फरीदाबाद : फरीदाबाद में गर्भपात संबंधी दवाएं एवं एमटीपी किट बेची जा रही है। जिले के बल्लभगढ़ में फर्जी डाक्टर को गर्भपात संबंधी दवाएं एवं एमटीपी किट बेचते गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई जिला स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद एवं पलवल की टीम ने संयुक्त रूप से की। डॉ.मान सिंह ने बताया कि प्रवेश की पहचान डाक्टर के रूप में है, लेकिन प्रवेश को पास कोई डिग्री नहीं मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

पलवल टीम ने छापेमारी से पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनय गुप्ता को सहयोग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कहा। इस छापेमारी में एक महिला को भी तैयार किया गया और उसने फ्रेंड्स कालोनी पहुंचकर प्रवेश ठाकुर से संपर्क किया।

आरोपी महिला को एमटीपी किट देने से पहले बहुत टाल मटोल कर रहा था। रात के 12 बजे उसने महिला को 900 रुपये में एमटीपी किट दे दी।

एमटीपी किट लेने के बाद महिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इशारा कर दिया। छापेमारी के दौरान काफी संख्या में एमटीपी किट और गर्भपात संबंधी दवाएं बरामद की।

Advertisement