lumpy skin disease : तीसरे दिन भी रूका रहा टीकाकरण

lumpy

चंडीगढ़ : पशुओं में लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease ) बहुत तेजी से फैल रहा है। इसी बीच हरियाणा में दवा न मिलने से तीसरे दिन हरियाणा में पशुओं का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि लंपी बीमारी लगातार पशुओं को अपने चपेट में ले रहा है। प्रदेश में 52 हजार से अधिक पशु इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 633 गायों की मौत हो चुकी है।

प्रभावित गांवों की संख्या भी बढ़कर 3497 पहुंच गई है। वहीं, हरियाणा सरकार ने सभी जिलों को दवा आदि खरीदने के लिए पांच-पांच लाख रुपये जारी किए हैं।

बुधवार को पशुधन विकास बोर्ड की ओर से अंबाला स्थित अपने गोदाम से जिलों के लिए दवा भेजी गई। करनाल जिले को 1 लाख 7 हजार खुराक भेजी गई हैं। शेष जिलों के लिए भी दवा भेजी जा रही हैं, लेकिन स्टॉक में दवा नहीं होने के कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।

अभी तक 19 लाख से अधिक गायों में से मात्र ढाई लाख का ही टीकाकरण हो पाया है, जबकि सरकार ने लक्ष्य रखा था कि मात्र एक सप्ताह में स्वस्थ गायों को सुरक्षित घेरे में लिया जाएगा। पशुओं में फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों को 5-5 लाख रुपये जारी किए हैं।

Advertisement