5000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

नशीली गोलियां

मध्य प्रदेश : खंडवा में पुलिस ने युवाओं के बीच नशीली गोलियों और दबाव का व्यापार करने वाले 700 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 60 पट्टे यानी लगभग 5000 अल्प्राजोलम की गोलियां जप्त की गई है।

आपको बता दें कि यह अल्प्राजोलम प्रतिबंधित दवाओं में से एक है। बिना डॉक्टर की पर्ची के यह दवाई नहीं दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि खंडवा के कई मेडिकल व्यवसाई इसे न चिड़ियों को अवैध तरीके से बेच रहे हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं मुख्य आरोपी को रिमांड पर ले लिया है।
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दूध तलाई क्षेत्र में कुछ लोग नशीली दवाएं बेच रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दबिश दी तो, वहां से 4 लोगों को पकड़ा गया।

पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया है इस मामले में अन्य लोगों की तलाश की जा रही है

Advertisement