Lumpy Skin Disease के 325 सक्रिय मामले, 25 हजार टीके दिल्ली सरकार ने खरीदी

lumpy

नई दिल्ली : दिल्ली में अब तक लंपी चर्म रोग (Lumpy Skin Disease) के कुल 531 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उसमें से 206 मवेशी संक्रमण से उबर चुके हैं।

राजधानी में मौजूदा समय में 325 मवेशी लंपी चर्म रोग से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है। दिल्ली के पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में स्वस्थ मवेशियों के टीकाकरण के लिए टीके की 25,000 खुराकों की खरीद की है।

अधिकारी ने कहा, टीकाकरण अभियान तीन से चार दिनों में शुरू हो जाएगा। जल्द ही टीके की और खुराकें आने की उम्मीद है। ये खुराक मुफ्त में दी जाएंगी। दिल्ली में करीब 80 हजार मवेशी हैं।

अधिकारी ने कहा कि सरकार टीकाकरण की मुद्रिका रणनीति अपनाएगी, जिसमें प्रभावित क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे में स्वस्थ मवेशियों को वायरस के उत्तरकाशी स्ट्रेन के साथ गोट पॉक्स का टीका दिया जाएगा।

दिल्ली में पहली बार 11 सितंबर को अधिकारियों ने मवेशियों में लंपी चर्म रोग के होने की पुष्टि की थी। अगस्त के अंत में लंपी चर्म रोग के पहले मामले की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में लंपी चर्म रोग के अधिकांश मामले दक्षिण-पश्चिम जिले में पाए गए हैं- जिनमें गोयला डेयरी क्षेत्र, रेवला खानपुर क्षेत्र, घुम्मनहेड़ा और नजफगढ़ शामिल हैं।

Advertisement