बढ़ने लगा टमाटर फ्लू, सामने आया 100 से ज्यादा मामला

टमाटर फ्लू

गुवाहाटी : असम में पिछले एक महीने में टमाटर फ्लू के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है।

एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। डिब्रूगढ़ जिले के दो स्कूलों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों स्कूलों में 24 और 22 मामलों में से प्रत्येक में लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने पुष्टि की है।

संक्रमित बच्चों को सात दिन तक आइसोलेशन में रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले ही जिला प्राधिकरण को एडवाइजरी जारी कर चुका है। राज्य प्रशासन द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को टमाटर फ्लू के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए जिला अस्पतालों में बाल ओपीडी का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।

हालांकि टमाटर फ्लू की बीमारी को जीवन के लिए खतरा नहीं माना जाता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस बीमारी के और फैलने से कोविड -19 महामारी के बाद एक बार फिर स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।

Advertisement