हरिद्वार में 39,700 प्रतिबंधित टैबेलेट जब्त, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार में 39,700 प्रतिबंधित टैबेलेट जब्त

Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) नशे के तस्करों की तलाश में जुटी धर्मनगरी पुलिस (Police) ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस (Police) ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 100 एमजी की 39700 अवैध टेबलेट बरामद (Haridwar) 

हरिद्वार में लगातार नशा तस्करों पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस (Police) लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार पुलिस (Police) को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गंगनहर कोतवाली पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना पर पनियाला रोड (लाठर देवा मार्ग) से तीन अभियुक्तों को नशे की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा है। उनके कब्जे से पुलिस (Police) ने दो बैग बरामद किए, जिनमें 100 एमजी की 39700 अवैध टेबलेट मिलीं।

इन्फ्लुएंजा से संक्रमित व्यक्तियों की घर पर ऐसे करें देखभाल

https://medicarenews.in/news/35886

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस (Police) ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और धार 22 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस (Police) मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों  ने अपने नाम अर्जुन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर यूपी,कुलवंत सिंह गुरदीप सिंह ग्राम चीमाखुड़ी थाना सेरी हरगोविंदपुर और निशांत निवासी हरगोविंदपुर जिला गुरदासपुर पंजाब (Punjab) बताए।

दक्षिणी सूडान भेजी जा रही ट्रामाडोल बड़ी मात्रा में जब्त

https://medicarenews.in/news/35883

Advertisement