Riwa: मध्यप्रदेश के रीवा (Riwa) जिले के हनुमना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 8 पेटी नशीली कफ सिरप निकली है। गिनती में 840 शीशी कोरेक्स निकली है इन कफ सिरप की बाजार में अनुमानित कीमत 1.42 लाख रुपए है।
मिर्जापुर से लग्जरी कार में कफ सिरप की तस्करी (Riwa)
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की ओर से लग्जरी कार में कोरेक्स आ रही है। अगर वक्त रहते ही एमपी बॉर्डर में घेराबंदी नहीं की गई तो नशे के तस्कर निकल जाएंगे। सूचना के प्राप्त होते ही तुरंत हनुमना थाना प्रभारी ने टीम गठित कर घेराबंदी की।
कार को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस को जैसे ही बॉर्डर पर कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 0142 आती दिखी। पुलिस ने तुरंत ही उस कार को रोक लिया। तलाशी में 8 पेटी नशीली कफ सिरप निकली है। गिनती में 840 शीशी कोरेक्स निकली है। बरामद की गई इन कफ सिरप की बाजार कीमत 1.42 लाख रुपए बताई जा रही है। हनुमना पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। साथ ही तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर कोर्ट में पेश किया है।
तस्करी में नाबालिग भी शामिल
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 0142 को नशे की तस्करी करते हुए पकड़ा है। कार को आरोपी शिवम गुप्ता पुत्र फूलचंद्र गुप्ता 23 वर्ष निवासी सीतापुर थाना लौर चला रहा था। जबकि बगल की सीट पर एक नाबालिग बच्चा बैठा था। डिग्गी से 8 पेटी निकली है। जिससे 840 शीशी कोरेक्स निकली है।
दो दिन पहले पुलिस ने गांजा जब्त किया
दो दिन पहले एक मुखबिर ने पुलिस को गांजा की तस्करी की सूचना दी थी। सही खबर मिलने पर नईगढ़ी पुलिस ने संबंधित गांव में छापामार कार्रवाई की। वहां तस्कर के घर की तलाशी ली गई। तभी एक थैले से आधा किलो गांजा जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस ने नशे के सौदागर को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। साथ ही एनडीपीएस एक्ट लगाकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 हजार रुपए का 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- दूषित कफ सिरप के कारण सरकार ने फार्मा कंपनी का लाइसेंस रद्द किया