करोड़ो भारतीय बच्चे कमजोर, हाइट भी कम

बेंगलुरु

एक हेल्थ रिपोर्ट में पता चला है कि भारत के 4 करोड़ बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर हैं। ये वो बच्चे हैं, जो खेलते वक्त जल्दी थक जाते हैं, कमजोरी के कारण पढ़ाई में दिमाग नहीं लगता है और आये दिन बीमार पड़ते हैं। अगर आपके बच्चे इस श्रेणी में आते हैं, तो सावधान हो जाइये अभी!
इंडिया हेल्थ रिपोर्ट फॉर न्यूट्रीशन सिक्योरिटी की रिपोर्ट की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार पांच साल से छोटे बच्चों में 38.7 फीसदीबच्चे कमजोर हैं। वहीं 19.8 फीसद वजन से कम एवं लंबाई में कम हैं और 42.4 फीसदी का वजन सामान्य से कम है। ऐसा नहीं है कि भारत सरकार बच्चों के स्वास्थ्य पर खर्च नहीं कर रही है। सच तो यह है कि अब पुरानी नीतियों से अलग हट कर सोचने की जरूरत है। नीति आयोग को इस बारे में गंभीरता से अध्ययन करने की जरूरत है, अन्यथा भारत देश तो मजबूत होगा, लेकिन आने वाली पीढ़ी कमजोर होगी।

Advertisement