दवा निर्माताओं के ऑनलाइन लाइसेंस का रास्ता साफ

जयपुर: प्रदेश में औषधि नियंत्रण संगठन की ओर से अब रिटेलर होलसेलर दवा विक्रेताओं की तर्ज पर दवा निर्माता कंपनियों के लाइसेंस भी ऑनलाइन बन सकेंगे। इस कड़ी में 90 दिन में लाइसेंस बनने से विभाग के बार-बार चक्कर काटने की जहमत दवा निर्माताओं को नहीं उठानी पड़ेगी। न केवल लाइसेंस का आवेदन ऑनलाइन हो सकेगा बल्कि अधिकारी लाइसेंस की मॉनिटरिंग भी ऑनलाइन कर सकेंगे।

ड्रग कंट्रोलर प्रथम अजय फाटक के मुताबिक, सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए यह सुविधा शुरू की गई है। फिलहाल राजस्थान में छोटी-बड़ी 300 दवा निर्माता कंपनियां है। इनमें से अकेले जयपुर जिले में 30 यूनिट संचालित है। ऑनलाइन प्रक्रिया की खबर से दवा निर्माताओं में खुशी है।

Advertisement