प्रतिबंधित ‘ऑक्सीटॉसिन’ बना रहे दो को दबोचा

हैदराबाद। टास्क फोर्स पुलिस ने प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बना रहे एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पाया कि मल्लेपल्ली निवासी सुरेश कुमार बंसल और शेख अब्दुल अवैध रूप से प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन बना रहे थे। यह गिरोह शहर में दूध डेयरी को ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बेचता है। इस इंजेक्शन को भैंसों को लगाने से दूध में इजाफा होता है इसीलिए पशु पालक इस इंजेक्शन को खरीद रहे हैं। इंजेक्शन से भैंसों का दूध पीने से छोटे बच्चों के हार्मोन में प्रभाव और महिलाओं में कैंसर का खतरा उत्पन्न होता है। साथ ही भैंस का जीवनकाल भी कम हो जाता है। पुलिस ने गिरोह के पास से 1500 ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन की बोतल, तीन इंजेक्शन और तीन सिलिंग मिसाइलों को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार इसका मूल्य लगभग 90 हजार है। टास्क फोर्स डीपीपी राधाकृष्ण राव ने बताया कि सुरेश कुमार और शेख अब्दुल खलील के खिलाफ पीडी एक्ट दर्ज किया गया है।
Advertisement