देवरिया, गोरखपुर। नशीली दवा मामले में पांच मेडिकल स्टोर संचालकोंं को नोटिस दिए गए हैं। नारकोटिक्स दवाइयों और कोडिनयुक्त कफ सिरप की बिक्री मामले में यह कदम उठाया गया। गोरखपुर के भालोटिया मार्केट के पांच दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं।

इससे देवरिया के दवा विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया है। माना जा रहा है कि इस जांच से देवरिया के रास्ते बिहार जाने वाली नशीली दवाइयों के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। बॉर्डर इलाके में दवा दुकानों पर गोरखपुर की भालोटिया मार्केट से ही दवाएं सप्लाई होती हैं।

देवरिया जिले के रास्ते बिहार तक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन व कफ सिरप की सप्लाई होती है। ये दवाइयां गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से आती हैं। शासन के निर्देश पर भालोटिया मार्केट समेत कई जगह दवा के दुकानों की जांच हुई थी। ड्रग इंस्पेक्टर सिद्धार्थनगर नवीन कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर कुशीनगर दीपक पांडेय ने जांच की थी।