ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)। नर्सिंग होम का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दादरी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम पर यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत के बाद की गई।

यह है मामला

जानकारी अनुसार 28 वर्षीय गर्भवती महिला कोमल को दादरी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। अस्पताल में ऑपरेशन की बुनियादी सुविधाएं नहीं थी और इसी कारण महिला की हालत बिगड़ गई।

महिला की हालत बिगडऩे लगी तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और पुलिस को मामले की सूचना दी।
मृतका के परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की। सीएमओ ने विशेष कमेटी का गठन किया और जांच में अस्पताल की गंभीर लापरवाही सामने आई। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन रद करने का आदेश दे दिया।