बहराइच, शिवपुर/अगैया (उप्र)। मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं बरामद कर एक को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ने नानपारा के अगैय्या गांव में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कीं। स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई।

यह है मामला

मुंबई पुलिस को नशीली दवाओं के मामले में नामजद आरोपी से जानकारी मिली थी। बताया गया था कि वह नानपारा के अगैय्या में मेडिकल स्टोर चला रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद मुंबई पुलिस ने नानपारा कोतवाली से संपर्क किया।
स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया।

छापे के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। निरीक्षक अभिजीत ने बताया कि जिस मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई, वह बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। बरामद दवाओं को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, अवैध मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई के लिए औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण को पत्र भेजा है।