मऊगंज। ओनेरेक्स कफ सिरप की स्कॉर्पियो से तस्करी का मामला पकड़ा गया है। पुलिस ने गाड़ा नदी के पास नशीली कफ सिरप की खेप को पकड़ा। स्कॉर्पियो वाहन से 1100 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप जब्त की है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
यह है मामला
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटेहरा गांव के पास हाईवे पर घेराबंदी कर ट्रकों की जांच शुरू की। इसी दौरान स्कार्पियो सवार आरोपी पहले मऊगंज से सीधी की ओर भागे और फिर वे हनुमना की ओर मुड़ गए। दोनों जगह रास्ता बंद पाकर वे गाड़ा नदी के पास वाहन छोडक़र भाग गए। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को जब्त किया और उसमें 6 प्लास्टिक की थैलियों में रखी 1100 बोतल कफ सिरप बरामद की।
बरामद सिरप की कीमत 2.14 लाख रुपये बताई गई है। 15 लाख रुपये कीमत की एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है। जांच में पता चला है कि यही स्कॉर्पियो तीन महीने पहले सीधी के मड़वास में 45 किलो गांजे के साथ पकड़ी गई थी। इसे कोर्ट के आदेश पर छोड़ा गया था। थाना प्रभारी राजेश पटेल की टीम में उपनिरीक्षक संतोष सिंह चौहान समेत 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस जब्त गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगा रही है।