लखनऊ। प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया।
यह है मामला
जानकारी अनुसार दुबग्गा के अंधे की चौकी स्थित बालाजी अस्पताल में मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
महिपतमऊ निवासी अयोध्या लोधी ने बताया कि भाई बब्लू मजदूरी करता था। बब्लू को बुखार आया था। बब्लू को कसमंडी रोड स्थित न्यू बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत से परिवारजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने मौके पर आकर आक्रोशित परिवारजनों को समझाकर शांत कराया।