राजकोट। ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की आंखों की रोशनी धुंधली होने का मामला सामने आया है। इसके चलते प्राइवेट अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया है। वीरनगर गांव के शिवानंद मिशन ट्रस्ट के हॉस्पिटल में आंख के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की रोशनी धुंधली होने की शिकायत मिली थी।
यह है मामला
शिवानंद मिशन हॉस्पिटल में 23 सितंबर को 30-32 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया था। जिन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया , उनमें 9 मरीजों के आंख में इन्फेक्शन हो गया। इससे उनकी आंख की रोशनी धुंधली होती चली गई। इसके बाद सभी पीडि़तों को राजकोट के एक निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। इन मरीजों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
एक अन्य मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर गांधीनगर स्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिवानंद मिशन ट्रस्ट हॉस्पिटल में जाकर जांच की। फिलहाल हॉस्पिटल का ऑपरेशन थिएटर सील कर सैम्पल एकत्रित किया गया है। सैम्पल को राजकोट लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है।