नई दिल्ली। 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 70 साल की उम्र से अधिक के नागरिकों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त प्रदान करने का ऐलान किया है।

बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज पाने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना होगा। इसमें बुजुर्गों के लिए आय जैसा कोई पैरामीटर नहीं रखा गया है।

यह है मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत साल 2017 में की थी। इसका उद्देश्य देश के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज प्रदान करना था। दिवाली के मौके पर पीएम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 70 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में 70 से अधिक की उम्र के नागरिकों को शामिल करने का ऐलान किया है। सरकार की इस नई पहल में अब 70 से ज्यादा उम्र के नागरिकों को बिना इनकम सर्टिफिकेट के बिना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।