वाराणसी। कफ सिरप की कालाबाजारी के आरोप में फार्मा संचालक पर एफआईआर दर्ज हुई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने यह कार्रवई की। मेसर्स शिवांश फार्मा और उसके प्रोपराइटर शुभम चौरसिया निवासी रेउवा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उसने कोडीन युक्त सिरप खरीदकर दूसरी जगह खपाया।
यह है मामला
औषधि प्रशासन की जांच में सामने आया कि शिवांश फार्मा ने ओएमएचएस मेडिकेयर, हरिहपुर से ओमेरेक्स टी सिरप की 32,871 बोतलें खरीदी थीं। एफएसडीए की टीम जब रेउवा स्थित दुकान पर पहुंची, तो पता चला कि आठ महीने से दुकान बंद है। दुकान को शुभम ने सुरेश कुमार सोनकर से किराये पर लिया था।
औषधि निरीक्षक ने आरोपी को नोटिस जारी कर स्टॉक की जानकारी मांगी। जवाब नहीं मिलने पर चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। औषधि निरीक्षक जुनैद अली ने बताया कि नोटिस देकर जवाब मांगा था। विभाग की तरफ से चौबेपुर थाने में शिकायत दी गई है। र मेसर्स शिवांश फार्मा और उसके प्रोपराइटर शुभम चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।










